जालौन। ग्राम खर्रा में ग्रामीणों ने अपने गांव के लिए आने-जाने वाले रास्तों को सील। एकमात्र रास्ता को खोला आने जाने वाले लोगों पर निगरानी किये जाने के लिए बनाई रणनीति। कोरोना वैश्विक महामारी का जनपद में पैर पसारे जाने से जहां नगर के लोगों में जागरूकता दिखाई देते हुये अपने कई मोहल्लों में वेरिकेटिंग कर बाहर से आने जाने वाले लोगों पर निगरानी किये जाने के लिए रणनीति बनाई गई। तो वहीं अब गांव के लोग भी ऐसा करने में लगे हुये है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम खर्रा के प्रधान प्रतिनिधि जगराम पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के सभी सदस्यों व गणमान्य नागरिकों की सहायता से गांव की हर गली और रास्तों को लॉक कर दिया गया है। इतना ही नहीं गांव के सिर्फ एक रास्ता को खोला गया है। जिससे इमरजेंसी के अलावा गांव के लोग अपने वाहन से ही आ जा सकते हैं। इस रास्ते पर भी एक व्यक्ति निगरानी के लिये लगाया गया है। जो गांव के उन लोगों को भी रोक टोक करेगा जो बेवजह घरों से निकलकर घूम रहे हैं। इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों पर पैनी निगाह रखी जायेगी।

Leave a comment

Recent posts