उरई. बिजली विभाग में बेलगाम बने जिम्मेदार लोगों की जरूरी सुख सुविधाओं के साथ साथ किसानों का भविष्य भी रौंद रहे हैं.
वैसे तो बिजली विभाग सरकार के ही अधीन है लेकिन नाकारा मन्त्री के हाथ में बागडोर होने से इस पर किसी का जोर नहीं रहा है.
सबसे बुरी दशा उरई देहात क्षेत्र की है. हरदोई गूजर से इटवा जाने वाली लाइन पर 4-5 दिन गांवों में आपूर्ति ठप्प है जिससे गर्मी के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त होने के अलावा मैंथा की फसल भी सिचाई के अभाव में प्रभावित हो रही है.
जरूरी सेवा होने के कारण बिजली विभाग के इंजीनियरों को अपना सी यू जी नंबर हमेशा खुला रखने और उपभोक्ताओं की काल अटेंड कर तत्काल उनकी समस्या का निदान करने के निर्देश हैं लेकिन उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है.
अवर अभियंता जगदीश वर्मा कितनी भी रिंग जाए काल रिसीव नहीं करते जबकि अधिशाषी अभियंता का नंबर हमेशा नॉट रीचेबल बताता है.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविन्द गौतम चच्चू ने विद्युत् अभियंताओं के मक्कार रवैये की पुष्टि करते हुए कहा कि वे सरकार का ध्यानाकर्षित करेंगे ताकि उनके रवैये में बदलाव लाया जा सके.






Leave a comment