जालौन-उरई ।शासन द्वारा कोरोना से बचाव की मुहीम के लिए भेजे गए नोडल अधिकारी ने नगर में बने क्वारंटीन  सेंटर एवं कम्युनिटी किचन  का किया औचक निरीक्षण। क्वारंटीन सेंटर पर रखे गए लोगों से उन्होंने उनकी कुशलक्षेम पूंछी  ।साथ ही वहाँ तैनात स्टाफ को  साफ सफाई के लिए  आवश्यक निर्देश दिए ।
कोरोना महामारी की गंभीर चुनौती को देखते हुए  सरकार ने  जिला प्रशासन की सहायता लिए यहां भी शासन के एक अधिकारी को नोडल बना कर भेजा है |  इसी क्रम में मंगलवार को नोडल अधिकारी विशेष सचिव कृषि  धर्मेंद्र सिंह  ने नगर में स्थित क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया |
स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में बने सेंटर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने हर एक बिंदु पर बारीकी से स्थानीय प्रशासन से पूछताछ की। उन्होंने साफ सफाई को भी देखा। शौचालय, स्नानग्रह के अलावा उन कमरों का भी निरीक्षण किया जिन कमरों में लोग रह रहे थे। नोडल अधिकारी ने उन लोगों के हाल-चाल भी पूछे और भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। भोजन के समय के बारे में भी पूछताछ की|   उन्होंने कहा कि सभी लोग आपस में सोशल डिस्टेंस  बनाए रखें|  इसके बाद उन्होंने अभिनंदन गेस्ट हाउस में बने कम्युनिटी किचन सेंटर का भी निरीक्षण किया और खाना बना रहे कर्मचारियों से बातचीत की। किचन के बाहर और अंदर साफ- सफाई  अच्छी करने के निर्देश दिये इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला तथा सीओ सुबोध गौतम, तहसीलदार बलराम गुप्ता सहित स्थानीय प्रशासन मौजूद रहा।

Leave a comment

Recent posts