उरई। जनपद में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिनोंदिन फैलती जा रही कोरोना महामारी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है तो वहीं लाक डाउन के चलते लोग अपने घरों में दुबकने के लिए मजबूर हैं। छह  नए संक्रमित मिलने से अब जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 36  हो गई है। अभी तक जनपद मुख्यालय उरई में सर्वाधिक मरीज कोरोना पाजीटिव पाए गए। इसके बाद कालपी में सात मरीज पाए गए थे जिनको मिलाकर कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या 30 हो गई थी। आज मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूचना के मुताबिक कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या कुल मिलाकर 36  हो गई है। जो नए मरीज सामने आए हैं उनमें सबेरे  तिलक नगर, सूर्य नगर के साथ ही कोंच रोड नया पटेल नगर का पाया गया है। शाम को तीन और संक्रमित प्रकाश में आये जो सब्जी मंडी से  हैं | एक का घर कबीर नगर का , एक श्याम नगर का और एक सब्जी मंडी दूकान नंबर 5 में रह रहा था लेकिन रहने वाला ऐट का है | नए संक्रमितों में दो जालौन सीएचसी में तैनातमंगलवार को जिले में छह  लोगों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई हैं उनमें दो लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में तैनात थे। उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी प्रकाश में आते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन के स्टाफ में हड़ंकप मच गया। केंद्र के चिकित्साधीक्षक सहित पूरा स्टाफ इसके बाद क्वारंटीन में चला गया है। उधर कोरोना संक्रमित पाए गए दो पैरा मेडिकल स्टाफ में एक की पत्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरगांव में तैनात थी। इसके बाद उसकी पत्नी तो क्वांरीटन में चली ही गई वहीं उरगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य स्टाफ व उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन में भेजा जा रहा है।

Leave a comment

Recent posts