उरई |    जिलाध्यक्ष रामेन्द्र पाल सिंह बना,सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ,विधायक मूलचन्द निरंजन ने मंगलवार को पिरौना बार्डर पर राहत कैप लगाया जिसमे भूखे प्यासे मजदूरों और राहगीरों को लंच पैकिट बाटे |  इस दौरान प्रवासियों ने जिलाध्यक्ष व विधायक से समस्या रखी कि उन्हें बार्डर से निकलने नही दिया जा रहा है |  हम लोग पूरे परिवार के साथ भूखे प्यासे यहाँ डेरा  डाले हुए है| इस पर  जिलाध्यक्ष रामेन्द्र बना जी व सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने  प्रशासन से बात की तो जबाब मिला कि हमे ऊपर से आदेश है कि बिना पास के किसी राहगीर को जनपद से न गुजरने दिया जाए|  तब  राहगीरों को परेशान देख दरिया दिल जिलाध्यक्ष रामेन्द्र बना व सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा से रहा नही गया |
उन्होंने तुरन्त ए डी जी से कानपुर बात की औऱ उन्हें राहगीरों की समस्या से अवगत कराया|  ए डी जी ने तुरंत एस पी सतीश कुमार को फोन किया । डी एम मन्नान अख्तर व एस पी सतीश कुमार मौक़े पर पहुंचे । राहगीरों को जनपद से निकलने की अनुमति मिली|
जिलाध्यक्ष रामेन्द्र बना व सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहाँ कि  बार्डर पर राहत कैम्प बराबर चलेगा | जो राहगीर भूखे प्यासे है वो पैकिट ले भोजन करे |  थोड़ा विश्राम कर सकते है | उन्होंने कहाँ कि राहगीरों और असहाय ह लोगो के लिए   मुझे जो भी करना पड़ेगा वो उनकी पार्टी जरूर करेगी|
जिलाध्यक्ष रामेन्द्र बना व सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा के सहयोगीयो में ,हरीश चन्द्र सिरौठिया,पवन तोमर,अजय राठौर,रामू गुप्ता,अन्नू शर्मा,रानू निरंजन,अमित रायकवार,देवेंद्र कुमार सिरौ ठिया आदि भी मौजूद थे |

Leave a comment

Recent posts