उरई. रामपुरा men टाइट प्रभारी निरीक्षक का तबादला होते ही गलत कारगुजारियां करने वालों को सांस मिल गयी है.
मंगलवार को ही इसकी झलक दिख गयी जब दिन दहाड़े ट्रैक्टरों से बालू का अवैध ढुलाई होते नजर आयी.
सिध्दपुरा से बिना किसी परमिट के सिंध से बालू निकाल कर ट्रैक्टरों से डंप के लिए निनावली में उतारी गयी. हालांकि यह केवल ट्रेलर बतौर किया गया क्योंकि केवल 3-4 ट्रैक्टर ही इसमें गुजरे.
     इसकी वजह यह हो सकती है कि लोकल के दादा लोग नये प्रभारी निरीक्षक का दम ख़म तौल रहे हों. पता चला है कि नये प्रभारी निरीक्षक का कुछ समय पहले दिल का ऑपरेशन हुआ था जिससे वे उन्हें कमजोर दिल का समझ कर मुगालते में हों लेकिन अगर ऐसा hota तो रामपुरा जैसे चुनौती पूर्ण थाने का चार्ज उन्हें nhi मिलती.
इसी बीच प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने अपनी शुरुआत तेजस्वी अंदाज में की. थाने में उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेने वालों का तांता लगा रहा . जाहिर है की लोगों ने पहले ही दिन उनकी दिव्य शक्तियों में भरोसा जता कर बहुत कुछ साफ कर दिया है.

Leave a comment

Recent posts