कदौरा। कस्बे में एक ऐसा गरीब परिवार जिसके दर्जन भर बच्चे व कुल बीस लोगों का परिवार है जिनके पास न रहने को घर न ही जमीन है और न ही खाने को भोजन न ही सरकारी राशन है। कबाड़ बीनकर अपना भरण पोषण करते थे लेकिन अब लाक डाउन में वह भी बंद हो जाने भुखमरी की कगार पर हैं। एक रोजदार बच्चे ने अपने परिवार से मिलकर उक्त गरीब को राशन पानी मुहैया कराया।
कस्बा के सिद्धार्थ नगर में हाइवे किनारे झोपड़ी बनाकर रहे पप्पू पुत्र बद्दू का बच्चे बड़े मिलाकर बीस लोगों के परिवार का कबाड़ बीनकर घर का राशन पानी चलता था लेकिन लाक डाउन में सब बंद होने के कारण उक्त परिवार भुखमरी की कगार पर है जिसकी खबर प्रकाशित होने पर पढक़र नगर के रोजदार बच्चे ताबिश अली व उसके पिता इंतिखाव अली द्वारा उक्त गरीब को राशन दिया। वहीं खबर पढक़र समाजसेवी धर्मेंद्र विश्वकर्मा द्वारा भी उक्त परिवार की मदद करने की बात कही गई।

Leave a comment

Recent posts