जालौन। तीन दिन बाद खुली नगर में किराना व आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर भीड़भाड़ नजर आई। सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए कोतवाली पुलिस को नगर की सडक़ों पर पसीना बहाना पड़ा।
रविवार से मंगलवार तक तीन दिन पूरा बाजार कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग देने के लिए स्वत: ही बंद रहा। तीन दिन बाद बुधवार को खुली किराना व आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ उमड़ी रही। बाजार में काफी संख्या में लोग खरीददारी के लिए नजर आए। यह स्थिति तब रही जब कि बाजार में गैर जरूरी वस्तुओं की दुकान नहीं खुली। बाजार में उमड़ी भीड़ की जानकारी जैसी ही पुलिस व प्रशासन को हुई तो एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, कोतवाल रमेश चंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित बाजार में पहुंच गए। साथ ही नगर में लगाए गए बैरियर पर भी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। इस दौरान पुलिस ने बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए काफी पसीना बहाया। साथ ही मास्क पहनकर बाजार न आने वाले लोगों को कड़ी हिदायत दी गई। वहीं कुछ लोगों ने गैर जरूरी सामान की भी दुकानें खोल ली थी जिस पर एसडीएम ने दुकानों पर जाकर दुकानों को बंद कराया और दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि यदि आगे से तय समय के अलावा दुकान खुली मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment

Recent posts