उरई। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बताया कि परिवर्तित मूल्यांकन केंद्रों पर सर्वप्रथम मूल्याकन कार्य प्रारंभ होने के पूर्व केंद्रों को सेनेटाइज कराया गया तथा सभी परीक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराते हुए मूल्यांकन कार्य प्रारंभ कराया गया।
तीन केंद्रों पर कुल आठ सौ परीक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य प्रारंभ कराया गया। तीनों केंद्रों पर आज लगभग आठ हजार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने सभी परीक्षकों से अपील की कि अपने साथ सेनेटाइजर, मास्क, पीने का पानी एवं स्वल्पाहार साथ लेकर आएं। सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें तथा यथासंभव सामग्री का आदान प्रदान न करें। परीक्षकों के अनुरोध पर तहसील स्तर से मूल्याकन केंद्रों को एक एक बस की व्यवस्था की गई है। इन सबके वाहन प्रभारी एवं जिला प्रशासन से पास जारी किया गया। प्रत्येक मूल्याकन केंद्र पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था तथा सीसीटीवी कैमरा, विद्युत, पानी, सेनेटाइजर की व्यवस्था व सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया गया है।

Leave a comment

Recent posts