उरई। बुधवार को पूर्व सांसद ने अपने आवास पर निर्धन व जरूरतमंदों को राहत सामग्री का वितरण किया और उन्हें कोरोना जैसी महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया।
नगर के जिला परिषद के पास स्थित अपने आवास पर बुधवार को पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी ने जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया। उन्होंने जरूरतमंदों को आटा, दाल, चावल, तेल, मसाला, नमक, साबुन आदि राहत सामग्री का वितरण किया। राशन सामग्री को पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी ने कहा कि उनका मकसद है कि कोई भी परिवार भूखा न सोए। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रमोद वर्मा एड., रामप्रकाश मुखिया, कामता प्रसाद वर्मा, बैजनाथ वर्मा एड., प्रमोद वर्मा, राजेश वर्मा, विनोद वर्मा, राजेश किराना, निर्मल वर्मा, सुरेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts