रामपुरा -उरई | बुधवार को शासन द्वारा नोडल अधिकारी बना कर भेजे गए धर्मेंद्र सिंह नगर के समरसिंह इण्टर कॉलेज में  क्वारन्टीन सेंटर का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने  क्वारन्टीन सेंटर की  व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इसमें  खाने को ले कर ख़ास तौर से जानकारी ली
 इस दौरान  नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के आने  से क्वारन्टीन में रहने वालों की संख्या में व्रद्धि हुई  हैं। साथ ही आसपास के गांव  के लोग जो बाहर से आये हैं, उन लोगों को प्रशासन की सहमति से  उनके ही गांव में  क्वारन्टीन कराया  गया हैं।
ब्लॉक के क्वारन्टीन सेंटर में रुकने वाले लोगों को सुबह चाय, नाश्ता , दोपहर 12 बजे भोजन व रात 7 बजे भोजन उपलब्ध कराया जा रहा हैं। वर्तमान में प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को लाने व ले जाने में जिन वाहनों का उपयोग किया जा रहा हैं, उनके स्टाफ का परीक्षण कराकर रात्रि  विश्राम व भोजन की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा कराई जा रही हैं। साथ आने वाले मजदूरों को भी रात के समय क्वारन्टीन सेंटर में रोका जाता हैं व सुबह उनके गाँव मे बने क्वारन्टीन सेंटर पर भेज दिया जाता हैं।
क्वारन्टीन में रुकने वालो को सोशल डिस्टे न्स का पालन कराया जाता हैं। साथ ही साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा हैं। सफाई कर्मियों  को सुरक्षा संबंधी सामग्री दी गई हैं जिनका उपयोग किया जा रहा है। क्वारन्टीन सेंटर पर एक स्वस्थ विभाग की टीम तैनात   हैं, जो आने व जाने वालों का परीक्षण करती हैं।
  लेखपाल कुँवरसिंह ने बताया कि क्वारन्टीन सेंटर में आने  जाने वाले लोगो के नाम व पता मोबाइल नंबर सहित मेन्टेन किये  जा रहे हैं।  नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने  व्यवस्थाओं को देखकर क्वारन्टीन सेंटर के कर्मचारियों की तारीफ करते हुए जरूरी सुझाव भी दिये।
               निरीक्षण के दौरान एसडीएम माधौगढ़ सालकराम व सीओ संजय कुमार, नगर चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार, लेखपाल कुँवरसिंह, नरेन्द्र स्वास्थ्य  विभाग की टीम सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts