दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आने के बाद किया गया सीएचसी
जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले उरई दो डाक्टरों के कोरोना पाजीटिव आने की खबर मिलते ही जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील कर दिया गया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सील होने से अस्पताल आने वाले मरीजों को परेशान होना पड़ा और मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
उरई के दो डाक्टरों को कोरोना की जांच के लिए नगर व ग्रामीण क्षेत्र में तैनात किया गया था। मंगलवार को दोनों डाक्टरों की कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आने के साथ ही नगर व ग्रामीण क्षेत्र में हडक़ंप मच गया था। रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील कर दिया गया था। साथ ही सभी डाक्टरों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। डाक्टरों के क्वारंटीन होने एवं सीएचसी के सील होने से मरीजों को परेशान होना पड़ाा। डाक्टर के कोरोना पाजीटिव आने की खबर सामने आते ही नगर के अधिकांश प्राइवेट चिकित्सक भी होम क्वारंटीन हो गए हैं। नगर में छोटे मोटे डाक्टरों के अलावा कोई भी मरीज को नहीं देख रहा है जिसके चलते मरीज परेशान हैं। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे मरीजों को अंदर प्रवेश न मिलने से मरीज व उनके तीमारदार परेशान होते नजर आए। नगर के समाजसेवियों ने मरीजों के लिए जिला प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग की है।
इनसेट–
बैंक स्टाफ खुद जांच कराने पहुंचा
जालौन नगर में स्थित एक्सिस बैंक में कार्यरत एक स्टाफ कोरोना संक्रमित व्यक्ति के दोस्त से मिला था। इसकी जानकारी जैसे ही बैंक कर्मियों को मिली तो बैंक में हडक़ंप मच गया। बैंक का कामकाज ठप हो गया। पहले बैंक कर्मियों द्वारा बैंक को सील करने की बात कही गई लेकिन स्टाफ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि न होने से संपूर्ण स्टाफ ने सावधानी के तौर पर जांच कराना उचित समझा। ग्यारह लोगों के स्टाफ में पांच लोग स्वत: उरई जांच कराने के लिए पहुंचे। शेष अन्य लोगों को कल जांच के लिए भेजा जाएगा। मौके पर पहुंचे एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम व कोतवाल रमेश चंद्र मिश्रा, एसएसआई आनंद कुमार ने जो स्टाफ कोरोना संक्रमित व्यक्ति के दोस्त से मिलकर आया था उसे इक्कीस दिन के लिए क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए।

Leave a comment

Recent posts