कदौरा। हाइवे पर महाराष्ट्र से लौटे मजदूरों से भरी पिकप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिन्हें आनन फानन सीएचसी ले जाया गया। वहीं उक्त मजदूर कुशीनगर जा रहे थे जिन्हें कदौरा में प्राथमिक उपचार दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि जोल्हूपुर हाइवे रायड़ नाले के पास मजदूरों से भरी लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे मौके पर चीखपुकार मच गई। वहीं बचाव में दौड़े लोगों द्वारा डायल 108 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायलों को तत्काल सीएचसी कदौरा ले जाया गया जिसमें राजकुमार पुत्र वेदप्रकाश कुशीनगर, राघवेंद्र पुत्र बृजभूषण सिंह गोरखपुर, नरेंद्र पुत्र सुभाष सिंह गोरखपुर, संदीप पुत्र बाबा साहब महाराष्ट्र मुंबई सहित अन्य लोग घायल हो गए जिनका सीएचसी कदौरा में उपचार किया गया। वहीं घायल के साथी राजू द्वारा बताया गया कि वह पच्चीस लोग मुंबई से पिकप वाहन में गोरखपुर जा रहे थे तभी जोल्हूपुर हाइवे में उनकी पिकप वाहन अचानक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार लोगों में कुछ घायल हो गए व बाकी चुटहिल हो गए। हादसे में समय से 108 को सूचना होने पर घायलों को सीएचसी कदौरा ले जाया जा सका। फिलहाल उक्त घायल व चुटहिल लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों के उपचार तक सभी मजदूर के साथीगण मौके पर रुके रहे।






Leave a comment