
उरई. परदेस में फंसे जिले के लोग लावारिस हो कर रह गये हैं. उनकी वापसी के सारे दिलासे फरेबी साबित हो रहे हैं.
रामपुरा थाने के जायघा के रहने वाले रविन्द्र कुमार गुजरात के सूरत में हैं. उन्होंने बताया कि माधौगढ़ तहसील के करीब 54 लोग सूरत में घर वापसी की बाट जोह रहे हैं. हम लोग सांसद और विधायक से संपर्क कर चुके हैं. सूरत के कलेक्टर और सिटी मजिस्ट्रेट के यहां भी लिख कर दे आये. 15 दिन से भटक रहे हैं पर कोई मदद नहीं हो पायी है.
मुख्य मन्त्री के पोर्टल पर गुहार डालने का नतीजा भी सिफर रहा.
इसी बीच एक दुखियारे से 40 हजार रूपये की ठगी भी हो गयी. रेलवे का टिकट कराने के नाम पर गायब हो गया. अब उसने मोबाइल तक स्विच ऑफ कर लिया है.






Leave a comment