
कालपी। कालपी नगर में बीते दो तीन दिनों से चल रहे जाम के चलते स्थानीय प्रशासन को लाकडाउन के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम के झाम ने आज स्थिति और गंभीर कर दी। पुलिस उपाधीक्षक,अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित पूरा पुलिस का अमला जाम खुलवाने में लगा रहा।
कालपी में लाकडाउन के चलते बीते दो दिनों से चल रहे जाम की स्थितियां और गंभीर हो गई। वैसे तो उपजिलाधिकारी कौशल कुमार पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल सहित कालपी का प्रशासनिक अमला जाम खुलवाने में लगा है लेकिन बुधवार को स्थिति और गंभीर हो गई। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को जाम की समस्या को लेकर ट्वीट करने के बाद अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह ने मुन्ना फुलपावर चौराहे, जोल्हूपुर मोड़ व दुर्गा मंदिर चौराहे पर खडे़ होकर ट्रैफिक व्यवस्था को स्वयं दुरुस्त कराते नजर आए। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने सरकारी अमले के साथ जोल्हूपुर मोड़, मुन्ना फुलपावर चौराहे व दुर्गा मंदिर चौराहे पर उतरकर कानपुर व झांसी की ओर आ जा रहे ट्रैफिक के संचालन की व्यवस्था को देखते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल आदि मौजूद थे।






Leave a comment