जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर में गौशाला में चोरों ने गौशाला में लगी लोहे की जाली तोडक़र ले जाने का प्रयास किया। प्रधान ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है।
छिरिया सलेमपुर प्रधान कामता प्रसाद ने पुलिस को बताया कि गांव में बनी अस्थायी गौशाला में अराजकतत्वों ने मंगलवार की रात तोडफ़ोड़ की। साथ ही उन्होंने गौशाला में लगी लोहे की जाली को भी तोडक़र ले जाने का प्रयास किया लेकिन आहट सुनकर मोहल्ले के लोगों को आता देख वह वहां से भाग गए। प्रधान ने पुलिस से अराजकतत्वों की तलाश कर कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a comment

Recent posts