
कालपी। कालपी गल्ला मंडी में मंडी सचिव के कार्यालय में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में व पुलिस उपाधीक्षक की मौजूदगी में गल्ला व्यापारियों की बैठक संपन्न हुई जिसमें उपजिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा कल से व्यापारियों को गल्ला मंडी खोलने की बात कही जिस पर मौजूद गल्ला व्यापारियों ने 17 अप्रैल तक मंडी न खोलने का निवेदन करते हुए कहा कि कालपी नगर में जिस क्षेत्र को हाट स्पाट घोषित किया गया है। अधिकांश अस्सी प्रतिशत लेबर वहीं से काम करने आती है। इसके अलावा व्यापारियों ने कहा कि तब तक जो जांचें गई हैं उनकी भी रिपोर्ट आ जाएगी।
गल्ला व्यापारियों ने कहा कि 17 मई तक वह लोग गल्ला मंडी बंद रखेंगे। उसके बाद जैसी स्थिति होगी वैसा निर्णय लिया जाएगा। वहीं पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय ने लाक डाउन का पालन करने की सभी व्यापारियों से अपील की। इस दौरान रामप्रकाश पुरवार, रूप सिंह मुखिया, कमलेश यादव, वीरेंद्र गुप्ता, राजेश पुरवार, रामऔतार, शिवगोपाल, खिन्नीलाल, पवन पुरवार, सनी यादव आदि उपस्थित थे।






Leave a comment