कदौरा। क्षेत्र में महीने भर पहले से ग्रामीणांचल गौशालाओं से अन्ना किए गए जानवरों के बदतर हालात हैं। वहीं ग्रामीण द्वारा दरवाजे पर आए गौवंश को हथियार से वार करने पर गौवंश की ठौर पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र के ग्राम जकसिया मजरा साजदा नगर में गुरुवार की सुबह ग्रामीण के दरवाजे आए अन्ना गौवंश द्वारा भूख प्यास के चलते रखा हुआ अनाज खा लेने पर ग्रामीण द्वारा आवेश में आकर उक्त गौवंश के पेट में भाला मार दिया गया जिससे तड़प कर उसकी मौत हो गई। गांव में शोर होने पर लोगों ने डायल 112 को सूचना दी जिस पर पुलिस द्वारा दो लोगों को हिरासत में लेकर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं मामले में निरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त मामले में तहरीर मिलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बड़ी बात तो ये है कि ब्लाक के अधिकांश गांवों में समय से पूर्व एक माह से मवेशी गौशालाओं से अन्ना कर दिए गए हैं जो कि भूख प्यास से तड़प रहे हैं जिन्हें देखने सुनने वाला कोई नहीं। मामले में एडीओ मनोज कुमार द्वारा कहा गया कि खेतों में फसल खत्म होने के बाद पशुओं को चरवाहों की देखरेख में अन्ना किया जाता है जो कि गौशाला निगरानी में हैं।

Leave a comment