एट। कोरोना वायरस की महामारी बचने के लिए जहां जिले के अधिकांश शहर एवं कस्बे पूर्ण रूप से बंद पड़े हुए हैं तो वहीं जिला प्रशासन ने कुछ जगहों पर ढील का आदेश भी दिया है लेकिन उन आदेशों को ताक पर रखकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नियमबद्ध तरीके से खुलने वाले बाजार में सभी प्रकार की दुकानें खुलने से लगी हैं। ग्रामीणों की भीड़ दुकानों पर बनाए जाने वाले गोलों में भी नहीं दिखाई दे रहे है। वहीं पुलिस भी जानकर अनजान बनी हुई है। समाजसेवी ने कई बार कंट्रोल रूम को शिकायत की लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
एट नगर पंचायत को जिला प्रशासन ने एक आदेश पारित करते हुए सुबह आठ बजे से बारह बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की और कुछ दुकानें हफ्ते में तीन दिन खोलने की अनुमति दी गई थी। सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी आदेश दिया गया था लेकिन आदेश को दरकिनार करते हुए कस्बे में सब्जी फल से लेकर हर प्रकार की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। एक एक दुकान पर एक एक दर्जन लोगों की भीड़ इकट्ठी दिखाई दे रही है। वहीं समाजसेवी उमाशंकर ने कई बार इस बारे में कंट्रोल रूम को शिकायत दर्ज भी कराई लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं है। यही स्थिति बनी रही तो अगर एट नगर पंचायत में भी कोरोना वायरस अपनी दस्तक दे दे तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

Leave a comment