ट्रक चालकों में मचा हडक़ंप, वाहन छोडक़र भागे
मुहम्मदाबाद। बालू लेकर जाने वाले ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ गुरुवार को उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में  एआरटीओ और खनिज विभाग की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्यारह ओवरलोड ट्रकों को पकडक़र सीज कर दिया गया। आठ ट्रकों का चालान कर उनसे लगभग दस लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। अभियान को लेकर ट्रक चालकों में हडक़ंप मच गया और वह अपने वाहनों को खड़ा कर भाग गए।
गुरुवार को डकोर थाना क्षेत्र के उरई राठ मार्ग पर गुढ़ा सिमिरिया तिराहे पर एसडीएम सदर गुलाब सिंह के नेतृत्व में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मुहम्मदाबाद से लेकर बंधौली तक लगभग डेढ़ सौ ट्रकों की जांच की गई। एआरटीओ प्रवर्तन की टीम ने जांच के दौरान आठ ओवरलोड ट्रकों का चालान करते हुए उनसे लगभग दस लाख रुपए का जुर्माना वसूला। वहीं पांच ट्रकों को सीज कर दिया गया। उपसंभागीय परिवहन विभाग की एक अन्य टीम ने पीटीओ के नेतृत्व में जांच के दौरान पांच ट्रकों का चालान किया। उधर खनिज विभाग की टीम ने खनन अधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाकर तीन ओवरलोड ट्रकों को बंद किया। जिन ट्रकों पर कार्रवाई की गई उसमें से अधिकतर ट्रक बालू लदे थे। एसडीएम सदर गुलाब सिंह ने बताया कि पकड़े गए ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ एमवी एक्ट की धारा 86 के तहत परमिट निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा धारा 19 के तहत इन ट्रकों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर डकोर इंस्पेक्टर बीएल यादव मय फोर्स के मौजूद रहे।

Leave a comment