
कहा सभी सजग रहेंगे तो निश्चित रूप से हम जीतेंगे
कालपी। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए नगर पालिका परिषद कालपी द्वारा उपजिलाधिकारी कालपी की अध्यक्षता तथा अधिशाषी अधिकारी, चेयरमैन प्रतिनिधि, सभासदों, सफाई नायकों व स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी में वार्ड निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें उपजिलाधिकारी ने गठित वार्ड समितियों द्वारा सही तरीके से कार्य न करने पर चिंता व्यक्त करते हुए अपील की कि बाहर से आ रहे लोगों की सूचना व नगर में आवश्यक आपूर्ति के लिए आप सभी सजग रहेंगे तो निश्चित रूप से हम जीतेंगे अन्यथा नगर का अस्तित्व खतरे में हो जाएगा।
नगर पालिका परिषद कालपी द्वारा वार्ड निगरानी समिति के गठन के एक सप्ताह बाद गुरुवार की दोपहर तीन बजे नगर पालिका परिषद कालपी के सभागार में आयोजित वार्ड निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर के पच्चीस वार्डों में एक सप्ताह पूर्व गठित की गई वार्ड समितियों का काम बेहद कमजोर रहा है जो कि शहर के लिए चिंता का विषय है। बाहर से आने वाले लोगों की जानकारियां सीधे तौर पर उनके पास आ रही है जबकि यह जानकारी समितियों के द्वारा आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर की कुछ समिति अच्छा कार्य कर रही हैं इसलिए हम सभी को मिलकर इस महामारी से जीतना है तथा प्यार मोहब्बत वाले इस शहर के अस्तित्व को बचाकर रखना है। उन्होंने कहा कि यह समितियां सारी आनलाइन होने जा रही हैं। इसके बाद कोई भी अधिकारी, नोडल अधिकारी, सरकार के मंत्री आदि कोई भी सीधे आपसे बात करेगा तथा जानकारी लेगा इसलिए आप जब जागरूक होंगे तभी सही सूचना दे पाएंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बाहर से आ रहे लोगों की जानकारी तत्काल दें जिससे उन सभी का चेकअप आदि कराया जा सके। उन्होंने कहा कि हमें अपने वार्डों को कोरोना से बचाना है। यदि हम अपना वार्ड बचा ले गए तो शहर भी बच जाएगा और जिला भी बच जाएगा। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों के सुझाव मांगे जिस पर भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पांडेय ने हाइवे से निकल रहे परदेशियों को पानी आदि का सुझाव रखा जिसे उपजिलाधिकारी ने पूरा करने की बात कही। वहीं नगर की दूध, फल, सब्जी, किराना आदि में होम डिलेवरी में हो रही परेशानियों को वार्ड के सभासद अपने स्तर पर ठीक कर लें। जो लोग पास बनवाकर काम नहीं कर पा रहे हैं उनके पास निरस्त कराकर दूसरे दुकानदारों के पास बनवा लें। उन्होंने कहा कि पास बनवाकर गड़बड़ी कर रहे लोगों की खैर नहीं है। किराना व्यापिरयों द्वारा गड़बड़ी की सूचना मिल रही है। शीघ्र ही कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि बाहर से आ रहे सैलाब से बचना है तथा सोशल डिस्टेंस व घरों से कम से कम निकलने की अपील की। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे, चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, आरआई रामभवन सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष एवं सभासद प्रतिनिधि अमित पांडेय, रमेश यादव, अरविंद यादव, सुनील गुप्ता, दिलीप पाठक, वैभव विश्नोई, भानुप्रताप यादव, प्रशांत सेंगर, हरीनारायण, विपिन पुरवार, अतुल सिंह चौहान, अनिल निषाद, कल्लू मस्तान, सैयद अजीज, वहीद, आबिद खान, हासिम अली, इमरान, शिशुपाल सिंह यादव, मौला कप्तान, कैलाश, विनोद, विशाल, गायत्री देवी, एजाज, इमरान, सरफराज सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।






Leave a comment