कदौरा। नगर में कोरोना वायरस संक्रमण बचाव को लेकर उपजिलाधिकारी द्वारा निगरानी समिति के साथ बैठक कर निर्देश दिए गए जिसमें होम डिलीवरी में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर समिति द्वारा अधिकारी से जानकारी ली गई।
ज्ञातव्य हो कि कदौरा नगर पंचायत में गुरुवार को उपजिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई जिसमें एसडीएम द्वारा कहा गया कि कोरोना संक्रमण बचाव के लिए सभी को गौर करना होगा कि कौन व्यक्ति बाहर से आ रहा है व उसे जांच व क्वारंटीन किया गया है कि नहीं। यदि नहीं किया गया तो इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम व संबंधित अधिकारी को दें। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग के लिए लोगों को जागरूक करें। वहीं  समिति में समाजसेवी इरफान अली द्वारा कहा गया कि होम डिलीवरी में अव्यवस्था हो रही है। दुकानदार फोन नहीं उठाते एवं बाजार खुलने की स्थिति के बारे में जानकारी चाही गई तो अधिकारी द्वारा कहा गया कि अभी हाट स्पाट एरिया कदौरा अ_ाइस दिन तक बंद रहेगा। बैठक में एसडीएम कौशल कुमार, चेयरमैन जमीर आलम, ईओ सुनील कुमार, लिपिक राधाबल्लभ चतुर्वेदी, समिति में इरफान अली, जीशान, इमरान शाह, मुराद मंसूरी, बंटी अग्रवाल, सूर्यांश पुरवार, रवि शिवहरे सहित मेंबर व अन्य तीन दर्जन लोग मौजूद रहे।

Leave a comment