कुठौंद। आज कुठौंद थाना क्षेत्र की शंकरपुर चौकी चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह, कांस्टेबिल आशीष कुमार,अजय कुमार के साथ जालौन औरैया बार्डर पर सनगढ़ बैरियर पर ड्यूटी पर तैनात थे तभी एक तेज रफ्तार कार जालौन की तरफ जा रही थी।
तेज रफ्तार गाड़ी आती देख चौकी इंचार्ज ने जैसे ही गाड़ी को रोककर पूछताछ करना चाही तभी गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने से कार बैरियर पार कर सामने पंद्रह फीट गहरे खेत में जा गिरी। कार गिरते ही चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह वे कांस्टेबिल आशीष तुरंत ही भागकर कार के पास गए व कार चालक को बाहर निकाला। वहां जाकर देखा तो कार के पीछे वाली सीट पर एक दस साल की मासूम बच्ची सो रही थी। गनीमत यह रही कि कार गिरने के बाद भी सीधी खेत में खड़ी रही जिससे बड़ा हादसा होते होते बच गया। चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह ने तुरंत ही दूरभाष द्वारा प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा को घटना की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर चौकी इंचार्ज ने कार को खेत से बाहर निकलवाया। चालक ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र बाबूलाल भारती ग्राम टीकर थाना डकोर जालौन व बच्ची का नाम सोनाक्षी पुत्र संतोष कुमार उमरारखेड़ा उरई बताया।

Leave a comment