ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ बोले प्रधान व सचिव क्या करें थाने में करो रिपोर्ट
कदौरा। जब पूरा देश कोरोना से जंग में लड़ रहा है तो एेसे भी लोग हैं जो अपनी जिम्मेदारियों से कतरा रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा बाहर से आए लोगों की शिकायत अधिकारी से की गई तो अधिकारी बोले कि प्रधान व सचिव क्या करें थाने में रिपोर्ट करो।
गौरतलब हो कि विकास खंड कदौरा क्षेत्र के अलग अलग गांवों में कुछ प्रधान व ब्लाक जिम्मेदारों की अनियमितताओं के चलते कोरोना को लेकर बनाए गए नियम निर्देशों का पालन नहीं हो पा रहा है जिससे ग्रामीण चिंतित हैं। ग्राम पंचायत बड़ागांव के ग्रामीण अशोक सिंह, रामबाबू, गोलू सिंह, अजय शर्मा, भूपेंद्र, ऋषभ, देवेंद्र सिंह आदि द्वारा गुरुवार को गांव में ही विरोध करते हुए बीडीओ से शिकायत की गई कि बाहर से आए दिन लोग आकर अपने घरों में न रहकर गांव में भ्रमण करते हैं। प्रधान सुनते नहीं सचिव आते नहीं और बाहर से आए ग्रामीण भी नहीं मान रहे तो बीडीओ बोले कि उक्त लोगों की थाने में शिकायत करो प्रधान व सचिव क्या करें। ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि आप प्रधान सचिव को भेजें तो हम ग्रामीण सहयोग करके बाहर से आए लोगों को घरों में रहने के लिए बाध्य करेंगे जिससे गांव सुरक्षित रहे। वहीं बीडीओ अतिरंजन सिंह द्वारा कहा गया कि प्रधान को आदेश कर उक्त लोगों को घरों में क्वारंटीन रहने के लिए कहा जाएगा।

Leave a comment