कदौरा। ग्रामीणांचल में संदिग्ध हालात में महिला की मौत हो गई। वहीं बताया गया कि महिला की मौत विषाक्त सेवन से हुई है जबकि गांव में परिजनों द्वारा मौत की वजह बुखार बताई गई।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम बडग़ांव निवासी वृद्ध महिला सावित्री (60 वर्ष) पत्नी रामस्वरूप की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों द्वारा गुरुवार की सुबह महिला की तबियत बिगड़ जाने पर उसे आनन फानन सीएचसी कदौरा ले जाया गया जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि गृहकलेश के चलते महिला ने घर में रखे जहरीले केमिकल का सेवन कर लिया था जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। बेहोश होने पर परिजनों को जानकारी हुई तो आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन महिला की मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों से बातचीत के मुताबिक परिजनों द्वारा चर्चा की गई कि महिला को बुखार था जिसे अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।






Leave a comment