
एट। बीती रात दो बजे के आसपास झांसी कानपुर हाइवे पर गिरथान के पास महाराष्ट्र से भदोही की जा रही डीसीएम में पीछे से आ रहे अज्ञात डंफर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद संतुलन बिगडऩे से डीसीएम हाइवे की खंती में जहां जा घुसी जिसमें सवार 42 प्रवासी मजदूरों में एक महिला सहित दो की मौत हो गई जबकि चौबीस लोग घायल हो गए।
हादसा होते ही हाइवे पर हडक़ंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। शेष मजदूरों को दूसरे वाहन से उनके घर भेजने की व्यवस्था की गई। वहीं टक्कर मारने वाले वाहन की जांच पड़ताल की जा रही है। मृतका का नाम सुंदरी देवी पत्नी विनोद ग्राम भिटारी थाना वहीमऊ जिला चित्रकूट और मृतक का नाम शेर बहादुर गौतम पुत्र छोटेलाल निवासी जमनी थाना अठगुवां जिला भदोही बताया गया है।
–
प्रवासी मजदूरों की लोडर ट्रक से भिड़ी, दस घायल
नेशनल हाइवे के एटा थाना क्षेत्र स्थित राधे मोटर्स के पास शुक्रवार तडक़े महाराष्ट्र से जौनपुर जा रहे प्रवासी मजदूरों के लोडर खाली ट्रक में जा घुसा। लोडर में दो दर्जन मजदूर थे जिसमें रामशिरोमणि (62 वर्ष), रमेश चंद्र (23 वर्ष), शिवम कुमार (20 वर्ष) निवासीगण जौनपुर सहित दस मजदूर घायल हो गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को निकालकर मेडिकल कालेज पहुंचाया जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई।






Leave a comment