
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ग्रामों के निःशेष हो चुके आत्मनिर्भर अर्थ तंत्र को फिर जिंदगी देने क्रम में गुरुवार को केंद्रीय वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण द्वारा किसानों और प्रवासी मजदूरों के लिए घोषित पैकेज को अमृत वर्षा के तुल्य बताया है.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि ऐसे समय जब पूरी दुनियाँ महामारी के असाधारण संकट का सामना कर रही है भारत का सौभाग्य है कि इस देश का नेतृत्व प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के रुप में सम्पूर्ण दृष्टि वाले ऐसे नेता के हाथ में है जो आने वाले भविष्य की रुपरेखा को सही तरीके से उकेर पाने की क्षमता रखता है. स्वायत्त ग्रामीण जन जीवन की वापसी के आसार को भांप उन्होंने आत्मनिर्भर भारत का खाका खींचना शुरु कर दिया है जिसमें गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री ने शानदार रंग भरे हैँ.
उन्होंने कहा कि सरकार ने ताजा घोषणाओं के माध्यम से किसानों व मजदूरों कि मेहनत को प्रणाम किया है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही पैकेज की घोषणाओं का असर निचले स्तर पर देखने को मिलने लगेगा.
उल्लेखनीय है कि लम्बे लॉक डाउन में संगठन को मूर्छा में न जाने दे कर असहायों की मदद के लिए जिस तरह बूथ स्तर तक भाजपा में ऑन लाइन प्रबंधन के जरिये सक्रिय रखा गया, उसे कमाल माना जा रहा है और पार्टी संचालन के इस कौशल के लिए विरोधी तक स्वतंत्र देव का लोहा मान रहे हैं.






Leave a comment