कोंच। थाना कैलिया के ग्राम सलैया में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कैलिया निवासी दयाशंकर की छब्बीस वर्षीय पुत्री वंदना की ग्राम सलैया निवासी भूरे के साथ शादी हुई थी जिसके डेढ़ वर्ष का पुत्र व तीन माह की पुत्री है। बताया जाता है कि वंदना मानसिक रूप से कमजोर थी जिसके चलते वंदना ने सिलेंडर पर खड़े होकर फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया। जैसे ही वंदना के पति भूरे को घटना की जानकारी हुई तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उसने वंदना के मायके एवं कैलिया थाने में घटना की सूचना दी। सूचना पर घटना स्थल पर एसओ योगेंद्र सिंह पटेल पुलिस बल के साथ पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया। वहीं वंदना के पिता ने कोई कार्रवाई करने से मना करते हुए बताया कि उसकी पुत्री मानसिक रूप से अस्वस्थ थी।






Leave a comment