
एट। अपने दोस्तों के साथ गांव से बैंक से रुपए निकालने जा रहे बाइक सवार की टक्कर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार उछलकर सडक़ पर गिर गए। इसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक को मामूली चोटें आई।
एट थाना क्षेत्र के ग्राम वर्ध निवासी रामसह (50 वर्ष) पुत्र नरपत सिंह अपने दोस्त भानु वर्मा पुत्र लाल सिंह एवं बाबू वर्मा पुत्र हरिलाल निवासीगण वर्ध के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम हरदोई गूजर स्थित आर्यवत बैंक से रुपए निकालने जा रहे थे। जैसे ही वह हरदोई मोड़ पर बने पावर हाउस के पास पहुंचे तभी सामने से तेज रफ्तार बाइक सवार मनोज यादव की बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों लोग उछलकर सडक़ पर गिर पड़े। सिर में हेलमेट न लगाने की वजह से राम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मनोज यादव को मामूली चोटें आई। हादसा होते ही गांव में हडक़ंप मच गया और चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय दिया। वहीं मृतक के घर में मौत की खबर लगते ही कोहराम मच गया और सभी परिजन जिला अस्पताल की ओर निकल गए। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा।






Leave a comment