
कालपी। कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना पट्टी के ग्राम मैनूपुर में आपसी रंजिश के चलते बीते दिनों की गई गोलीबारी की घटना के मुख्य आरोपी अमित दीक्षित उर्फ गोलू को कालपी कोतवाली पुलिस ने तमंचा व दो कारतूस खोखा के साथ गिरफ्तार किया तथा घटना के पांचवें आरोपी को भी जेल भेज दिया।
कालपी कोतवाली में पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल ने पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार के निर्देशन में वांछित अमित दीक्षित उर्फ गोलू दीक्षित पुत्र प्रमोद दीक्षित उर्फ राजू निवासी ग्राम मैनूपुर को आज दोपहर डेढ़ बजे मैनूपुर जाने वाली सडक़ पर आटा चक्की के पास से तीन सौ पंद्रह बोर के तमंचा व दो खोखा कारतूस के साथ उपनिरीक्षक अशोक कुमार, उपनिरीक्षक कमल किशोर, कांस्टेबिल प्रहलाद, घनश्याम मिश्रा, अंकित पांडेय द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।






Leave a comment