
कदौरा। कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते हुए लाक डाउन में कदौरा क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त है जिसमें बंद हुए अस्पताल व उपकेंद्रों की वजह से क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं सहित बीमार लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। गांव गांव उपकेंद्रों में भी ताला पड़ा हुआ है। अब महिलाओं को समय समय पर लगने वाले टीके व जांच भी नहीं हो पा रही है। साथ ही जच्चा बच्चा की सुरक्षा समस्याओं को लेकर अल्ट्रासाउंड भी नहीं हो पा रहा है।
सीएचसी कदौरा में एंबुलेंस की मदद से डिलीवरी हो रही है। यदि एंबुलेंस व्यस्त हुई तो उसमें भी जनता को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। विगत दिन क्षेत्र ग्राम बबीना निवासी नवल यादव द्वारा बताया गया कि उनकी पत्नी को डिलीवरी के लिए एंबुलेंस को सूचना दी गई लेकिन आधा घंटे से अधिक समय तक व्यस्त एंबुलेंस सेवा जब नहीं पहुंच सकी तो ग्रामीण द्वारा खुद साधन की व्यवस्था कर उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही डिलीवरी हो गई। वहीं क्षेत्र में बुखार व अन्य बीमारियों को लेकर मरीजों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।






Leave a comment