लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने सरकार की नींद उड़ा दी है. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की ट्रेसिंग के लिये अब योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लिया है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मेडिकल स्टोर संचालक को सर्दी, खांसी और बुखार की बिक्री जानकारी देनी होगी और ये भी बताना होगा कि ये दवायें किन-किन को बेची.
बताया जा रहा है कि देखा जा रहा है कि अनेक लोग सर्दी, खांसी और बुखार होने पर सीधे मेडिकल स्टोर से दवा खरीद कर खा लेते हैं. इनमें से कई लोग कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं, जिनसे दूसरों में भी कोरोना का संक्रमण फैल सकता है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने ये निर्णय लिया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने मेडिकल स्टोर संचालकों से कहा है कि वो खांसी, जुकाम, बुखार या इनसे मिलते-जुलते लक्षण को लेकर दवा की बिक्री का रिकॉर्ड रखें. इसके अलावा हर दिन सरकार को बताएं कि कितने लोग ये दवाएं खरीदने आए. मेडिकल स्टोर संचालकों को हर दिन शाम 5 बजे तक यह रिकॉर्ड स्थानीय प्रशासन को देना होगा.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेडिकल स्टोरों में ऐसे मरीजों का ब्यौरा दर्ज करने का काम शुरू कर दिया गया है, जो खांसी, जुकाम, बुखार या इनसे मिलते-जुलते लक्षण के साथ मेडिकल स्टोर में दवा लेने आ रहे हैं. मेडिकल स्टोर में इसके लिए बकायदा एक रजिस्टर मेंटेन किया जा रहा है.






Leave a comment