उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को 159 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। वहीं शनिवार सुबह देवरिया और पडरौना में भी संक्रमित मरीज मिले, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4095 हो गई है। कोरोना महामारी के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के बावजूद भी यूपी में मजदूरों का पलायन जारी है।
गाजियाबाद में सामने आए कोरोना के छह नए मामले
गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के छह मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 178 हो गई है। शनिवार को 162 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। सभी नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
मैनपुरी में दो भाई मिले कोरोना संक्रमित
मैनपुरी में गुजरात के अहमदाबाद से आए दो सगे भाई कोरोना संक्रमित निकले। दोनों कस्बा नवीगंज के रहने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है। उधर, इनके साथ आने वाले 24 लोगों को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।
बरेली: बिहारीपुर बना नया हॉटस्पॉट, गलियों में सन्नाटा
बरेली जिले में दो दिनों में तीन नए कोरोना मरीज मिल चुके हैं। तीनों लोग मुंबई से आए थे जिन्हें केवल थर्मल स्क्रीनिंग के बाद घर भेज दिया गया था। शुक्रवार शाम कोतवाली के बिहारीपुर इलाके में ऐसे ही कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पीड़ित के घर के आसपास 400 मीटर इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस ने पतली गलियों को भी बैरियर लगाकर बंद कर दिया है और बाहर निकलने वालों पर सख्ती की जा रही है। अयूब खां चौराहे पर भी पुलिस वाहन चेकिंग कर रही है।
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से पांचवीं मौत
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण से पांचवीं मौत का मामला सामने आया है। ग्रेटन नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती 65 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि बुजुर्ग मरीज निमोनिया से भी ग्रसित थे।






Leave a comment