
उरई. बजरिया के निकट सूर्य नगर में 4 और कोरोना संक्रमित मरीज प्रकाश में आये हैँ.
जिला प्रशासन की विज्ञप्ति में बताया गया है कि 12 मई को 31नमूने जांच के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी भेजे गये थे जिनमें से 27 निगेटिव निकले लेकिन 4 लोगों के नमूने पॉजिटिव हैँ.
ये चारों सपा नेता इंद्रजीत सिंह यादव के घर के paas सूर्य नगर इलाके के हैँ.
इन्हे मिला कर जिले में 40 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैँ जिनमें एक डॉक्टर की मौत हो गयी है जबकि 3 लोग स्वस्थ हो चुके हैँ. इस तरह यहां के सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 36 पर पहुंच गयी है.






Leave a comment