
कालपी। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते कालपी, आटा व कदौरा कस्बे में बनाए गए क्वारंटीन सेंटरों का जिले के नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
देश में फैली कोरोना वायरस जैसी महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। कालपी नगर में सात व कदौरा कस्बे में एक कोरोना पाजीटिव मरीज पाए जाने के बाद शासन द्वारा जालौन जिले के नोडल अधिकारी एडिशनल डायेरक्टर महिला एवं बाल विकास धर्मेंद्र कुमार द्वारा उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार व तहसीलदार शशिविंद द्विवेदी, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, आरआई रामभवन सिंह, सफाई लिपिक शिशुपाल सिंह की मौजूदगी में कालपी कालेज कालपी, बेनीमाधव तिवारी इंटर कालेज आटा व कदौरा के गफूर खां महाविद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया तथा इन क्वारंटीन सेंटरों में रह रहे लोगों से पूछताछ की। इन सेंटरों में स्थापित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया तथा सुबह से शाम तक दी जाने वाली भोजन सामग्री की भी जानकारी ली। कैंपस में साफ सफाई, लैट्रिन, बाथरूम तथा कमरे में रह रहे लोगों के बिस्तर व जरनेटर आदि की व्यवस्था देखने के साथ संतुष्ट नजर आए।
इनसेट–
सेंटर छोडक़र भागे युवक से की पूछताछ
कदौरा। शनिवार की दोपहर कदौरा के स्व. गफूर खां महाविद्यालय क्वारंटीन सेंटर में नोडल अधिकारी धर्मेंद्र सिंह व एसडीएम कौशल कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उक्त सेंटर से 13 मई की शाम दीवाल फांदकर भागे युवक से भी मिले जिससे पूछने पर युवक ने बताया कि साहब गलती हो गई, उसकी बीवी को जांच कराने के लिए ले जाया गया था तो वह डर गया व बच्चे छोडक़र फरार हो गया था। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार, लिपिक राधाबल्लभ, सहकर्मी अजय कुमार, इरफान आदि मौजूद रहे।






Leave a comment