
उरई। वैश्विक महामारी में लाकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूरों का हाईवे से निकलना लगातार जारी है। कई दिनों से गर्मी,में सफर कर भूख प्यास से बेहाल मजबूर प्रवासियों का आलम यह है, कि भोजन पानी के एक-एक पैकेट के लिए दर्जनों हाथ ट्रकों से बाहर निकालते हैं।ऐसी गर्मी में प्यास व भूख कही इनके लिए काल न बन जाए।शनिवार को चिलचिलाती धूप में औरैया रोड डाइवर्ट होने की वजह से गोविन्दम के पहले पूर्व चैयरमैन विजय चौधरी, सबाब हुसैन और अब्दुल जलील आदि ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रवासी मजदूरों को पूड़ी सब्जी से भरे लंच पैकेट,खील दाने,चने, और चावल व पानी की बोतल दिए। पिछले चार दिन से प्रवासियों को लगातार भोजन दिया जा रहा है। उनके साथी प्रवासियों की प्यास बुझाने में लगे है, पानी की बोतल बांट रहे है।
इस दौरान सनी चौहान,सोनू चौधरी,जीतू आरओ वाटर, जफीर प्रभात तिवारी, कैलाश प्रजापति ,पिंकू बुन्देलखण्ड आदि मौजूद रहे।






Leave a comment