
एट। शासन के निर्देश पर गैर प्रांत से निजी वाहनों से आने वाले प्रवासी कामगारों के जिले में प्रवेश करने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद जिला प्रशासन द्वारा उनके जिलों में पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन को दी गई है। साथ ही दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी कामगारों को उनके गांव पहुंचाने की सूचना उनके जिला के अधिकारियों हो सके ताकि उनको क्वारंटीन किया जा सके क्योंकि निजी वाहनों से आने वाली प्रवासी कामगार बगैर जिले के अधिकारियों को सूचना दिए सीधे अपने अपने घर पहुंच रहे हैं जिससे कोरोना वायरस का खतरा और भी बढ़ गया है जिसके चलते शासन के निर्देश पर जिले की प्रत्येक सीमा पर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में जालौन झांसी सीमा पर पिरौना चौकी के पास डीएम एसपी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने कहा कि गैर प्रांत से आने वाले निजी वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उनमें आने वाले प्रवासी कामगारों की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर ही सीमा में प्रवेश करने की अनुमति होगी तथा प्रशासन स्वयं उनको भेजने में मदद करेगा। वहीं पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने कहा पुलिस हर चुनौती से निपटने को तैयार है। करीब तीन घंटे तक पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार सीमा पर मौजूद रहे और सभी अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। साथ ही प्रवासी कामगारों की हरसंभव मदद करने को भी कहा। इस दौरान एएसपी एके सिंह, सीओ जालौन सुबोध गौतम, सीओ कोंच आरपी सिंह, पीआरओ अरुण तिवारी, कोतवाल कोटरा आरके सिंह, नदीगांव विनय दिवाकर, डकोर कोतवाल बीएल यादव, प्रभारी निरीक्षक एट विनोद कुमार पांडेय एट तथा चौकी इंचार्ज शीलवंत सिंह मौजूद रहे।






Leave a comment