कोलकाता
यूपी के औरैया जिले में शनिवार सुबह हुए हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने श्रद्धांजलि दी है। ममता बनर्जी ने ट्रक से पुरुलिया जा रहे मजदूरों की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजन को 2-2 लाख रुपये की मदद देने की बात कही है। ममता सरकार के गृह मंत्रालय को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं।
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने कमिश्नर और आईजी कानपुर को घटनास्थल का दौरा कर दुर्घटना के कारणों की तत्काल रिपोर्ट देने को कहा है।
सीएम का निर्देश, ट्रक मालिकों-ड्राइवर पर हत्या केस
इस बीच मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद ट्रक मालिक और ड्राइवर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है। सीएम ने साथ ही आदेश दिया है कि ट्रकों और गैर यात्री वाहनों से मजदूरों को ढोने वाले वाहन मालिकों और ड्राइवरों के खिलाफ तत्काल केस दर्ज किया जाए। उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए वाहन तत्काल सीज किए जाएं। सीएम ने निर्देश दिया है कि मजदूरों और कामगारों को भोजन-पानी देकर बसों से सुरक्षित भिजवाया जाए। औरैया हादसे पर सीएम ने संबंधित डीएसपी और अपर पुलिस अधीक्षकों को कड़ी चेतावनी दी है।






Leave a comment