माधौगढ़ – उरई | “परहित सरिस धरम नही भाई ,पर पीड़ा सम नहीं अधमाई !” मानस की इस चौपाई को चरितार्थ किया है जनपद जालौन के गोहन थानांप्रभारी राजीव कुमार बैस ने , जब वो रात्रि गस्त के दौरान अपने हमराइयों के साथ थानाक्षेत्र के ग्राम क़ुरसेंडा से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर रोड के किनारे बैठे मजदूरों पर पड़ी| जिस पर थाना प्रभारी ने उनसे बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वो सूरत ( गुजरात ) से अपने घर ग्राम नगवा थाना कदौरा जा रहे है ! लेकिन भूख व थकान के कारण वो चल नही पा रहे है इस पर तुरंत थानाध्यक्ष गोहन ने थाने के मैस से भोजन मंगवाकर उनको खिलाया व अपने निजी वाहन से घर तक पहुँचवाने की व्यवस्था की !
इस दौरान सब इंस्पेक्टर के ऐन सिंह , अनिल कुमार सहित हमराही पुलिसकर्मी मौजूद रहे






Leave a comment