जालौन। आल इंडिया सेंट्रल आफ ट्रेड यूनियन के तत्वावधान में राज्यपाल को संबोधित छह सूत्रीय मांग पत्र स्थानीय नेताओं ने एसडीएम को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है।
आल इंडिया सेंट्रल आफ ट्रेड यूनियन के तत्वावधान एवं बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दीक्षित के नेतृत्व में कामरेड राम सिंह चौधरी, शिवबालक बाथम आदि ने राज्यपाल को संबोधित एक मांग पत्र एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला को दिया है जिसमें कहा गया कि नगर में बड़े पैमाने पर जरूरतमंदों के राशनकार्ड निरस्त किए जा रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाकर उन्हें राशन सामग्री दिलाई जाए। प्रवासी मजदूरों की हो रही सडक़ दुर्घटनाओं में मौत के मामले में मृतक के परिजनों को पचास पचास लाख की आर्थिक मदद दी जाए ताकि उनके परिवारों को संकट का सामना न करना पड़े। कोरोना की वैश्विक महामारी को देखते हुए बुंदेलखंड के किसानों के कर्ज माफ कर किसानों को दस हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाए। मजदूरों को पांच सौ रुपए प्रतिदिन मजदूरी दिलाई जाए एवं प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की गारंटी दी जाए। उन्होंने जनहित में राज्यपाल से अतिशीघ्र समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।






Leave a comment