
जालौन। कोतवाली प्रभारी ने नगर में स्थित बैंकों को चेक किया। साथ ही बैंक में आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने एवं मास्क का प्रयोग करने की अपील की।
कोतवाली प्रभारी रमेश चंद्र मिश्रा ने एसएसआई आनंद कुमार व चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित के साथ नगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक समेत लगभग सभी बैंकों को चेक किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा गार्डों से भी बात की और संदिग्ध व्यक्तियों की तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना देने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने बैंक के बाहर खड़े लोगों से पूछताछ की और उन्हें सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाया। एटीएम के बाहर खड़े लोगों को एक बार में एक ही व्यक्ति के अंदर प्रवेश करने के लिए कहा। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने नगर में खुली गैर जरूरी वस्तुओं की दुकानों पर भी खरीददारी कर रहे लोगों से मास्क पहनने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिना मास्क पहने कोई भी व्यक्ति बाजार न आए। इससे पूर्व शुक्रवार की शाम कोतवाली पुलिस ने सीओ सुबोध गौतम के नेतृत्व में नगर में पैदल मार्च किया एवं लोगों को लाक डाउन का पालन करने की सलाह दी।






Leave a comment