भरतपुर. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए यहां के युवकों ने व्हाट्सप्प ग्रुप में बनाया है. युवकों के लिए अलग और युवतियों के लिए अलग ग्रुप है.
ग्रुप के संचालक लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्रुप से जुड़ने के लिए 9672619135 मोबाइल नंबर पर मैसेज करना होगा. साथ में एक आई डी भेजनी पड़ेगी जिससे पता चल सके कि अभ्यर्थी लड़का है या लड़की.
इस ग्रुप में डिमांड के अनुसार सामान्य ज्ञान की किताबें, हिंदी और अंग्रेजी के 10 दैनिक अख़बार, सम्पादकीय टिप्पणियां, ताजा घटनाएं, आल इण्डिया रेडियो के हिंदी और अंग्रेजी के समाचार, रोजाना बी बी सी के समाचार, अभ्यास के लिए 20सवाल, यूपीएससी नोट्स, पीसीएस नोट्स, नसरत की सम्पूर्ण पुस्तकें, हिंदी और अंग्रेजी में प्रतियोगिता दर्पण मासिक, योजना मासिक हिंदी और अंग्रेजी में, डेली ऑडियो डिस्कसन, upsc new student guide lines, शैक्षणिक योग्यता के मुताबिक़ रोजगार समाचार, all job notifications & admit card, result announcements की पोस्ट पढ़ने को मिलेंगी. छात्रों को घर बैठे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए yah शानदार प्लेटफॉर्म होगा






Leave a comment