कालपी। झांसी कानपुर हाइवे पर शनिवार देर रात दो बजे करीब एक बड़ा सडक़ हादसा होते होते बच गया। सागर मध्य प्रदेश से बाया झांसी से प्रवासी मजदूरों को लेकर गलत साइड में आ रही झांसी डिपो की रोडवेज बस में चौरासी गुंबद के सामने कानपुर की ओर से आ रहे खाली ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें करीब एक दर्जन प्रवासी मजदूरों को मामूली चोटें आई जिन्हें पुलिस कर्मियों के सहयोग से उपचार के बाद ट्रकों में बैठाकर उनके गृह जनपद आजमगढ़ के लिए रवाना किया गया तथा आरोपी ट्रक को हिरासत में लिया गया। हादसे के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जाम खुलवा रहे व प्रवासी नागरिकों की बसों को निकलवा रहे पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल मौके पर पहुंच गए तथा घायलों को एंबुलेंस से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी  में भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया गया। बस में सवार प्रवासी मजदूरों को ट्रक द्वारा आजमगढ़ व मऊ के लिए रवाना किया गया तथा ट्रक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ट्रक चालक को भी चोटें आई हैं। रोडवेज चालक द्वारा गलत साइड में चलने के कारण उक्त घटना घटित हुई।

Leave a comment

Recent posts