
कालपी। कालपी कोतवाली क्षेत्र के बीहड़ क्षेत्र में घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने अवैध असलहों तथा कारतूस सहित गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल तथा उपनिरीक्षक अशोक कुमार दलबल सहित बीहड़ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर यमुना बीहड़ के ग्राम मैनूपुर धर्मपुर के कच्चे मार्ग में संदिग्ध युवकों को पुलिस की टीम ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों अरविंद द्विवेदी पुत्र जयशंकर निवासी मैनूपुर के पास से एक अदद देशी बंदूक तथा कारतूस बरामद कर लिया जबकि दूसरे आरोपी वैभव द्विवेदी पुत्र अरविंद द्विवेदी के पास से तीन सौ पंद्रह बोर का तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपी वारदात करने के लिए जंगल के रास्ते में घूम रहे थे तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इससे पहले तीन दिन के भीतर मैनूपुर में फायरिंग की घटना हो गई थी जिसमें कई लोग पकड़े जा चुके हैं।






Leave a comment