जालौन। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की जालौन शाखा के कार्यकारिणी अध्यक्ष ने आनलाइन बैठक करते हुए कहा कि फील्ड कर्मी, नर्स, सफाई कर्मी, पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी जवान, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, डाक्टर, मानदेय, कर्मी, मनरेगा कार्य में लगा समस्त स्टाफ अपनी जान जोखिम में डालकर इस महामारी में नागरिकों की सेवा का कार्य कर रहे हैं सरकार को कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन करना चाहिए।
कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रसाद श्रीवास्तव व संचालन मंत्री हरीश कुमार राठौर ने जोर देते हुए कहा कि सूबे की सरकार द्वारा एेसी विषम परिस्थिति में जनपद के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को देय महंगाई भत्ते महंगाई राहत नगर प्रतिकर भत्ते सहित छह भत्तों को जून 2021 फ्रीज करने एवं भत्ता समाप्त करने से उक्त महामारी में लगे अधिकांश कर्मचारियों के मनोबल एवं कार्य क्षमता पर विपरीत असर पड़ेगा। बैठक में हरीश कुमार राठौर, दुष्यंत कुमार, संतोष अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के भत्तों को कुछ दिनों तक स्थगित रखने एवं फिर उन्हें अचानक समाप्त किया जाना सरकार का दमनकारी एवं अमानवीय निर्णय है। आनलाइन बैठक में अरविंद कौशल, संतोष अग्रवाल ने कहा कि जनपद के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों पर कटौती का बहुत बुरा असर पड़ेगा। इससे कर्मचारी समाज ने आगामी समय में आंदोलन का मन बनाया है।






Leave a comment