उरई। कोरोना महामारी को लेकर जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कालपी में एक ही परिवार के सात लोग कोराना पोजटिव पाये गये थे जिसके बाद उनके संपर्क में आये 42 लोगों के सैम्पिल लेकर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भिजवाये गये आज उनकी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इनमें सभी लोग निगेटिव करार दिये गये हैं।
उधर इसी क्रम में कदौरा के संक्रमित पाये गये व्यक्ति के संपर्क के 39 लोगों के नमूने 10 मई को परीक्षण के लिए भिजवाये गये थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार ये सभी 39 लोग भी कोरोना मुक्त निकले हैं।






Leave a comment