सब्जी विक्रेता, सफाई कर्मी सहित नगर के अन्य लोग शामिल
कदौरा। कदौरा नगर में गत 8 मई को एक कोरोना पाजीटिव मिलने के बाद कुछ संदिग्ध लोगों की दूसरी खेप में नगर पंचायत द्वारा रेंडम जांच के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
मामले में अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार द्वारा बताया गया कि नगर में एक कोरोना पाजीटिव होने के बाद उसके संपर्क या वार्ड में रहने वाले 39 लोगों के सैंपुल भेजे गए थे जिसमें सभी निगेटिव रहे लेकिन उक्त एरिया में कुछ संदिग्ध या सावधानी तौर पर नगर पंचायत के कुछ सफाई कर्मी व सब्जी विक्रेता सहित अन्य घरों में क्वारंटीन दस लोगों की सूची रेंडम जांच के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्र भेजी गई जिन्हें डा. अशोक चक के निर्देश पर एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया जिससे किसी प्रकार की आशंका न रहे।






Leave a comment