
एट। नहर में नहाते समय तीन बहनें और एक भाई पानी के तेज बहाव में बह गए थे। चीखपुकार सुनकर जानवर चरा रहा रहे एक चरवाहे ने एक भाई व बहन को बचा लिया था जबकि दो बहनें पानी के तेज बहाव में बह गई। आज सुबह होते ही गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से अलग अलग पुलों पर दोनों के शवों को बरामद करके करके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने का निवेदन किया था जिस पर जिले के आलाधिकारियों से बात करने के बाद पंचनामा भरकर दोनों बहनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए।
एट क्षेत्र के ग्राम इगुई खुर्द निवासी महबूब सोमवार दोपहर दो बजे अपनी तीन पुत्रियों महक (17 वर्ष), कशिश (16 वर्ष), जैस्मीन (12 वर्ष) व बेटे अरबाज (15 वर्ष) के साथ हमीरपुर शाख की बड़ी नहर पर घर पर छप्पर बनाने को लकड़ी तोडऩे गए थे। लकड़ी तोडऩे के बाद महबूब लकडिय़ां लेकर घर चला गया जबकि तीनों लड़कियां और बेटा नहर में नहाने लगे। नहाते समय बहाव तेज होने से अचानक चारों बहने लगे और चिल्लाए। वहीं नहर के पास मवेशी चरा रहे काशी प्रसाद ने उन्हें डूबता देखा तो नहर में छलांग लगी दी और अरबाज और महक को पानी से बाहर निकाल लिया पर जैस्मीन और कशिश बह गई। खबर जैसे ही गांव पहुंची तो हडक़ंप मच गया। लोग नहर के पास पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पिरौना चौकी प्रभारी शीलवंत सिंह ने कुछ गोताखोरों को बुलाकर दोनों लड़कियों की तलाश शुरू कराई। पानी का तेज बहाव होने की वजह से लापता हुई दोनों बहनों की जानकारी नहीं हो सकी। उधर धीरे धीरे रात भी हो गई। सुबह पुलिस ने गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से फिर लड़कियों को ढंढने का कार्य प्रारंभ किया और कुछ देर बाद नहर पर आगे बने दो पुलों पर जैस्मीन और कशिश के शव अलग अलग तैरते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया दोनों बहनों का शव मिलने से पूरे गांव में मातम मच गया। वहीं दोनों लड़कियों की मां शाहीन बेगम पिता महबूब खान और भाई अरबाज और काशिम बहन महक का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार और ग्रामीण परिवारीजनों के बीच काफी देर तक बातचीत पोस्टमार्टम न कराने को होती रही। बाद में उपजिलाधिकारी ने आलाधिकारियों से बात करने के बाद पंचनामा भरकर दोनों बहनों के शवों को परिजनों को सौंपा।






Leave a comment