जालौन। नगर के नवीन गल्ला मंडी स्थल में बीती 15 अप्रैल से गेहूं क्रय केंद्र संचालित हैं। इन केंद्रों पर व्यवस्थाओं को देखने के लिए मंडी परिषद झंासी के संभागीय उपनिदेशक चंद्रपाल तिवारी ने क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में सर्वप्रथम उन्होंने क्रय केंद्रों पर सफाई व्यवस्था को देखा जिससे वह संतुष्ट नजर आए। इसके बाद उन्होंने केंद्र प्रभारियों से गेहूं की खरीद के बारे में जानकारी ली जिसमें बताया गया कि अभी तक 46 हजार कुंटल से अधिक गेहूं की खरीद हो चुकी है। उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों को गेहूं क्रय केंद्रों पर आने वाले किसानों के बीच सोशन डिस्टेंस का कड़ाई से पालन कराने, मास्क पहनने के निर्देश दिए। इसके अलावा केंद्र पर आने वाले किसानों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने के अलावा केंद्र पर सेनेटाइजर अथवा पानी व साबुन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।






Leave a comment