
कालपी। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन एवं श्रम राज्य मंत्री ने कालपी व कदौरा नगर में निकले कोरोना पाजीटिव लोगों की जानकारी लेने के साथ नगर से निकल रहे प्रवासी नागरिकों की जानकारी उपजिलाधिकारी कालपी से ली तथा आशुतोष आयुर्वेद भवन में चिकित्सा संबंधी विचार विमर्श किया।
लखनऊ से ललितपुर जाते समय उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ मुन्नू कोरी ने उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार से कालपी नगर में निकले सात व कदौरा नगर में निकले निकले एक कोरोना पाजटिव मरीजों की जानकारी ली तथा बुंदेलखंडकी सीमा से निकल रहे प्रवासी नागरिकों को खाने पीने व रहने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली जिस पर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने वर्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कहा कि एेसा समय जीवन में कभीकभार आता है। कालपी नगर का प्रशासन का कार्य सराहनीय रहा। इसके अलावा उन्होंने आशुतोष आयुर्वेद भवन स्टेशन रोड कालपी में पंडित योगेंद्र नारायण शुक्ल वैध से चिकित्सा संबंधी चर्चा की तथा ललितपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान राजेंद्र नारायण शुक्ला, कुलदीप नायायण शुक्ला, सोनू चौबे, रमेश चंद्र शर्मा श्रम परिवर्तन अधिकारी, सुरेंद्र मिश्रा, शरद शुक्ला, टीनू शुक्ला, छोटू तिवारी आदि मौजूद थे।






Leave a comment